EPF Balance Check in Hindi

  • EPF, जिसके जरिए आप अपनी सैलरी का कुछ पैसा आपके रिटायरमेंट के लिए बचा के रख सकते है  8.75% per annum के हिसाब से।

सोचिय आपके बच्चे को  टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज मे दाखिला लेना है और आप आपके EPF account मे मौजूद पैसे check करना चाहते है, निकालने से पहले।
Read the ways to check your EPF balance at knowandask

EPF एकाउंट बैलेंस चेक करने के कुछ तरीके:

1) मेसेज के ज़रिए:

मेसगे के ज़रिए बैलेंस देखने के लिए आपके registered मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN HIN लिख कर ७७३८२९९८९९ [7738299899] नंबर पर भेज दे।
मेसेज मे HIN के बदले आपको जिस भाषा मे जानकारी चाहिए उसका कोड use कर सकते है।
आपको कुछ ही देर मे एक मैसेज मिलेगा जिसमे सारी जान्कारी हूगी:
  • आपके PF अकाउंट मे मूजूद व्यक्ती का नाम।
  •  EPF व्यक्ती की DOB [Date Of Birth]
  • आपके account मे आई आख़री राशि आपके और आपकी कम्पनी के द्वारा।
  • आपके EPF अकाउंट में मौजूद पूरी राशी।

) मिस्ड कॉल के ज़रिए आपकी फ़ोन मे:

  • आपका रजिस्टर्ड नंबर इश्त्माल करे जो आपने PF अकाउंट खुलवाते समय दिया होगाउस नंबर से आप ०११-२२९०१४०६  [011-22901406] पर मिस्ड कॉल दे।
  • मिस्ड कॉल के तुरंत बाद, आपके फ़ोन मे EPF का मेसेज मिलेगा जिसमे आपके EPF के account का बैलेंस लिखा होगा।

3) ऑनलाइन वेबसाइट मे बैलेंस देखने और passbook download करने के लिए:

  • सबसे पहले EPF की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. https://epfindia.gov.in/site_en/index.php
  • ऊपर मौजूद “Our Services” टैब चुनें.
  • जिसमे जाकर अगर आप कर्मचारी है तोह “For Employees” चुने.
  • एक नया विंडो खुलेगा, वहा “member passbook” चुने.
  • यहाँ पर आपकी id और password डालें और login करे.
  • यहाँ आप ऑनलाइन बैलेंस देख सकते है और passbook भी download कर सकते है PDF format मे
  • EPF passbook मे आपका और आपकी कम्पनी के द्वारा contributed राशी दिखेगी.

और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरी वेबसाइट knowandask मे जाके देख सकते है.
knowandask मे आपको पूरी जानकारी दी गई है EPF के बारे मे

ऑनलाइन EPF निकाले EPF वेबसाइट से:

  •  पहले  https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ लिंक का उपयोग करे
  • UAN और पासवर्ड का उपयोग करके login करे आपका अकाउंट खोलने के लिए login करने के बाद ऊपर मोजूद टैब “Claim” चुने, टॉप मे फॉर्म सेलेक्ट करे
  • याद रके EPF निकालने के लिए KYC update करना अनिवार्य है नहीं तो आप EPF के पैसे निकाल नहीं सकते 
  • फॉर्म मे आपके बैंक अकाउंट के लास्ट 4 नंबर लिख के वेरीफाई करे
  • claim फॉर्म मे पूछी गयी सारी जानकारी भरे\
  • फॉर्म को भरने के बाद, लास्ट मे आपको फ़ोन मे OTP मिलेगा, OTP ऑथेंटिकेशन पूरा करे
  • सब सही होने पर submit क्ल्सिक करे
  • फॉर्म submit होने पर आपको एक acknowledgement मिलेगा।
  • acknowledgement को अपने पास संभाल कर रखे वो आपके reference के लिए है.

EPF निकालते समय याद कुछ बाते याद रखे:

  • किसी कारण वर्ष अगर आप पैसे 5 साल से पहले निकालते है और राशि 50K से ज्यादा है
  • तोह आपको कुछ इंटरेस्ट पे करना होता है इसी लिए अगर आपको ज़रूरत हो तभी निकाले.
  • EPF निकालने के लिए KYC और बैंक डिटेल्स update होना ज़रूरी है, इसके ज़रिये आपके EPF के पैसे डायरेक्टआपके बैंक अकाउंट मे आ जाते है।
  • अगर आप 5 साल से पहले पैसे निकालते है तोह बिना pancard के आपको ३०-३३% तक टैक्स पे करना होता है, pancard update होने पर आपको तकरीबन 10% टैक्स पे करना होता है
  • आपके accountdetails देखने के लिए और अगर कोई बदलाव लाने है तोहजानकारी बदल के लिए आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट का उपयोग कर सकते है और जानकारी के लिए Knowandask.

Comments